
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में दादाजी क्रिकेट क्लब ने जीता मैच।
खंडवा। जिला मुख्यालय खंडवा में जीम खाना क्रिकेट ग्राउंड पर सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को क्रिकेट मैदान पर दादाजी क्रिकेट क्लब और ब्लास्टर क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें ब्लास्टर क्लब ने पहले बेटिंग करते हुए 81रन बनाए ,दादाजी क्रिकेट क्लब ने दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर आठ विकेट से ये मैच जीत लिया, दादाजी क्रिकेट क्लब के रितिक ने 49 रन बनाए ओर तीन विकेट लिए। समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खेल महोत्सव के विधानसभा प्रभारी दिनेश पालीवाल के मार्गदर्शन में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को अतिथि के रूप में एडीएम श्री बडोले, धर्मेंद्र बजाज, राजेश तिवारी, दिनेश पालीवाल प्रवक्ता सुनील जैन, नारायण बाहेती , लायंस क्लब अध्यक्ष आशा उपाध्याय ,हरीश कोटवाले गणेश गुरबाणी,
परमजीतसिंग नारंग, चंद्रेश पचौरी,सागर आरतानी, अनिल भगत, सदानंद यादव, तजेंद्र बाथम,कपिल अनजने, रामसिंग रावत,योगेश जोशी जितेंद्र सिसोदिया, सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।










