
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ, 25 नवंबर 2025। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक किया गया। सप्ताह भर अनेक गतिविधियों — पदयात्रा, भाषण, तथा कौमी एकता पर व्याख्यान — का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता का महत्व बताते हुए राष्ट्र के प्रति एकजुट रहने का संदेश दिया तथा कौमी एकता की शपथ दिलाई।
सप्ताह के मुख्य वक्ता डॉ. धूलसिंह खरत ने कौमी एकता पर विस्तृत उद्बोधन प्रस्तुत किया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार रैगिंग अपराध व लैंगिक हिंसा के प्रति जागरूकता विषय पर डॉ. वंदना पारकर ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
आयोजन में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, अधिकारी, कर्मचारी एवं सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एस. निंगवाल ने किया तथा आभार डॉ. शर्मा बघेल द्वारा व्यक्त किया गया।












