अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

कादरचौक पशुओं पर क्रूरता बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इसके बाद भी पुलिस सड़क पर इन वाहनों को नहीं रोकती और न ही नखासा बाजार में नजर रखी जा रही है

कादरचौक पशुओं पर क्रूरता बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इसके बाद भी पुलिस सड़क पर इन वाहनों को नहीं रोकती और न ही नखासा बाजार में नजर रखी जा रही है

कादरचौक पुलिस की अनदेखी से कस्बा में पशुओं को गाड़ियों में क्रूरतापूर्वक ठूंसकर ले जाया जाता है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है। सोमवार को ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ। पीपल्स फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। पशुओं को वाहनों में ले जाने के लिए केंद्र सरकार ने मानक तय किए हैं। गाड़ी में पशुओं को ले जाने लिए भी मानक निर्धारित है, लेकिन जिले के किसी भी गांव में लगने वाले नखासा बाजार में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। थाना कादरचौक क्षेत्र में मुख्य कस्बा में लगने वाले नखासा बाजार में यही हालत है। एक पिकअप में 8 से 10 भैंसों को बुरी तरह से ठूंसकर ले जाया जाता है। लोगों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। कादरचौक के नखासा में भी स्थिति देखकर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!