ताज़ा ख़बरें

बॉलीवुड गायक संगीतकार योगेंद्र वाघे दिसंबर में करेंगे खंडवा में देश का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट।

खास खबर

बॉलीवुड गायक संगीतकार योगेंद्र वाघे दिसंबर में करेंगे खंडवा में देश का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट।

खंडवा के योगेन्द्र वाघे के साथ कपिल शर्मा शो के बॉलीवुड म्यूजिशियन प्रस्तुति देंगे एवं साथ आएगी बॉलीवुड एक्ट्रेस।

खंडवा।शहर में जन्मे योगेन्द्र वाघे खंडवा शहर में एक बार पुनः देश का सबसे बड़ा 15 बॉलीवुड म्यूजिशियन के साथ दिसम्बर में कॉन्सर्ट करने जा रहे है,टी सीरीज के शिवनाम एल्बम ने योगेन्द्र को रातो रात स्टार बना दिया एव टी सीरीज ने योगेन्द्र की आवाज़ को देश के घर घर तक पहुंचाया जिसके बाद योगेन्द्र कई हिट एल्बम दिए , समाजसेवी एवं प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा में हर विधा में प्रतिभाओं की कभी नहीं है दादाजी के आशीर्वाद से यह प्रतिभाएं अपने होना राम कला के माध्यम से खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन कर रही हैं एक ऐसे ही कलाकार खंडवा में जन्मे योगेंद्र वाधे हैं जिन्होंने संगीत और गायन के क्षेत्र में मुंबई में धूम मचा रखी है, श्री धूनीवाले दादाजी पर योगेन्द्र ने कई हिट एल्बम दिए जिसे अब तक 30 मिलियन से भी अधिक लोगो का प्यार आशीर्वाद मिल चुका हे।
योगेन्द्र वाघे पिछले 20 सालो से बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री का एक स्थापित नाम बन चुके है एवं अब तक कई हिंदी मराठी , पंजाबी फ़िल्मों में अपने संगीत एवं गायन से अपना लोहा मनवा चुके है, किशोर दा एवं अमिताभ बच्चन को आदर्श मानने वाले योगेंद्र बताते है की जो भी कुछ हूँ उनके मार्गदर्शन से ही हूँ , उनका प्यार आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहता है ,जो भी कुछ भी नया प्रोजेक्ट करता हूँ अमिताभ जी से मार्गदर्शन लेकर ही आगे बढ़ता हूँ, चाहे मेरा बर्थडे हो या कुछ भी उत्सव आदरणीय बच्चन सर का प्यार आशीर्वाद पर्सनल मेसेज के ज़रिए हमेशा मिलता रहता है, समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य के लिए महानायक ने योगेंद्र को अपने निवास पर बुलाकर अवार्ड से सम्मानित किया एवं बॉलीवुड में बेहतर अगामी कार्यो के लिए बधाई दी,योगेन्द्र ने बताया की वे वर्ल्ड बॉलीवुड टूर कर रहे रहे है जिसका प्रथम कॉन्सर्ट खंडवा में करने जा रहे है , इसके बाद इंदौर, अहमदाबाद , राजकोट, पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश राजस्थान,दिल्ली मुंबई सहित देश भर में योगेन्द्र वाघे के कॉन्सर्ट होंगे ,,एवं इसके बाद अमेरिका एवं यूके जर्मनी में भी योगेन्द्र वर्ल्ड टूर में अपनी प्रस्तुति देंगे,,,, जिसका उद्देश भारतीय संगीत को दुनिया के जन जन तक पहुंचाना है, योगेन्द्र ने इंटर नेशनल एल्बम अमेरिका में किया था, जिसकी सफलता एव वहाँ के लोगो में अधिक लोकप्रिय होने के साथ ही साथ वहाँ के लोगो में कॉन्सर्ट को ले कर अति उत्सुकता देखने को मिल रही है,योगेन्द्र के यूट्यूब पर 30 मिलियन से भी अधिक एक्टिव व्यूअर्स है एवम फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर भी योगेन्द्र वाघे को देश विदेश के लाखो लोगो फॉलो करते है,किशोर कुमार को अपनी प्रेरणा मानने वाले योगेन्द्र बताते है की उन्ही के पदचिह्नों पर चलकर कर बेहतर म्यूजिक श्रोताओं के लिए कर पाता हूँ,एवं उन्ही को सुरों की सच्ची श्रद्धांजलि देनेके लिए वर्ल्ड टूर की शुरुवात खंडवा से करने जा रहा हूँ, श्रोतागण ने जिस प्रकार पिछले कॉन्सर्ट को सफल बनाया ठीक उसी प्रकार इस वर्ल्ड टूर को भी अधिक से अधिक संख्या में प्यार आशीर्वाद उपस्थिति सहित सफल बनाये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!