
जिले में दीपावली एवं धनतेरस पर्व के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई समीक्षा बैठक
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पटाखा बाजार एवं स्थाई पटाखा गोडाउन का किया गया निरीक्षण
खंडवा, 16 अक्टूबर 2025
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा दिनांक 16.10.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति मे दीपावली एवं धनतेरस पर्व के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से दिशानिर्देश देने के लिए एवं जिले के अपराधों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक मे जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे, एसडीओपी मूँदी श्री मनोहर गवली, एसडीओपी हरसूद श्री लोकेश सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश कुमार दुबे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अस्थाई पटाखा बाजारों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये| अवैध रूप से पटाखा बिक्री करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कारण के निर्देश दिए गये| पटाखा बाजार की दुकानों मे आग जैसी दुर्घटना से बचाव हेतु पर्याप्त संख्या मे अग्निशमन यंत्र बालू व पानी की बाल्टी, फायर ब्रिगेड व पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था कराई जाए| वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कम से कम 50 मीटर दूर रखी जाए|
धनतेरस के अवसर पर मुख्य बाजार एवं सराफा बाजार मे फिक्स पिकेट, पैदल पेट्रोलिंग, चीता मोबाईल तथा आर्म्स गार्ड के रूप मे पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाए जाने के निर्देश दिए गये| त्योहार को देखते हुए खंडवा शहर मे उप पुलिस अधीक्षक यातायात व थाना प्रभारी यातायात को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गये| इस हेतु पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन व्यवस्था, नाका व्यवस्था एवं नो व्हीकल जोन क्षेत्र घोषित करने के निर्देश दिए गये|
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए थानों मे लंबित अपराध एवं चालान के शीघ्र निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये। संपत्ति संबंधी अपराधों मे अधिक से अधिक पतारसी कर माल मशरुका की बरामदगी हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले में गुंडे एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। बिना हेलमेट, सीटबेल्ट के प्रयोग न करने वालों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत चालान करने हेतु थाना प्रभारी यातायात सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को आगामी त्योहारों को लेकर बाजार व सराफा बाजार व्यवस्था, पटाखा बाजार व्यवस्था, भीड़ भाड़ वाले इलाके ने पुलिस व्यवस्था एवं रात्री गश्त व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए गये|
कलेक्टर खंडवा श्री ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से आई.टी.आई मैदान मे स्थित अस्थाई पटाखा बाजार को चेक कर सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम, पुलिस व प्रशासन की टीम को आवश्यक निर्देश दिए गये| इसके पश्चात सुरक्षा की दृष्टि से सिंहाड़ा एवं छैगांवमाखन में स्थित स्थाई लाइसेंस धारी पटाखा गोडाउन व मैगज़ीन का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा के मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गये| जिले के सभी थाना प्रभारियों को जिला खंडवा के अन्य कस्बों मे स्थित पटाखा बाजारों को चेक करने एवं सुरक्षा के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गये|












