संवेदनशीलता और जागरूकता का संगम — विशेष किशोर पुलिस इकाई खण्डवा व बाल कल्याण समिति खंडवा का संयुक्त अभियान
खंडवा, 16 अक्टूबर 2025
बाल अधिकारों की सुरक्षा और संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल के तहत विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल कल्याण समिति खंडवा द्वारा मान्धाता, धनगांव और देशगांव थानों के क्षेत्र में पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान टीम ने संबंधित थानों के अधिकारियों को विधिसम्मत कार्यवाही करने का मार्गदर्शन प्रदान किया तथा यह भी बताया कि नाबालिग बच्चों से संबंधित मामलों में प्रत्येक थाना प्रभारी को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार प्रकरण को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की विधि का पालन करना आवश्यक है। इस प्रक्रिया की जानकारी सभी थाना प्रभारियों को विस्तार से दी गई ताकि बाल अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सदस्य रुचि पाटिल, कविता पटेल, स्वप्निल जैन एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी सुनीता जोसफ, एएसआई वासुदेव जाटव व बाल संरक्षण अधिकारी टीका सिंह बिल्लौरे उपस्थित रहे।
2,556 1 minute read












