CHHATTISGARHछत्तीसगढ़

भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने किया अंगदान एवं शरीर के ऊतक का दान

विकास कुमार सोनी

भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने किया अंगदान एवं शरीर के ऊतक का दान

जरही-भटगांव : ॐ साईं रक्तदाता समिति सरगुजा संभाग के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को चिकित्सा विशेषज्ञों के बोर्ड को द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद चिकित्सीय उद्देश्य एवं अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण उनके शरीर से निकलने के लिए स्पष्ट रूप से घोषणा किया है और अधिकृत किया है l


भूषण प्रसाद सूर्यवंशी का कहना है कि जब तक हम जीवित है तब तक अपने शरीर से रक्तदान करे एवं मृत्यु के पश्चात् अपने शरीर या शरीर के मुख्य अंग जो कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे डॉक्टर के शिक्षा के लिए एवं जरूरतमंद लोगो को जिन्हें अंग की जरूरत उनके लिए अंगदान करे ताकि मानव धर्म की रक्षा की जा सकेl उन्होंने बताया कि अपने शरीर से अंग में लीवर, हार्ट, इंटेसटाइन, किडनी, लंग्स, पेन्क्रियास तथा ऊतक में हार्ट वाल्व, कॉर्निया, कार्टिलेज, एवं ब्लड वेसल का दान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को किया है l

उन्होंने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए हमेशा रक्तदान का कार्य किया जाता है l अपने शरीर के अंग एवं ऊतक के दान के लिए उनके धर्म पत्नी श्रीमती मीना सूर्यवंशी ने भी सहमती दी है l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!