अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

दातागंज डहरपुर के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई मे पलटी जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत करीब 11 यात्री हुए घायल

  1. दातागंज के डहरपुर के पास एकप्राईवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, एक बुजुर्ग महिला की मौत
  2. दातागंज बदायूं मार्ग पर चलने वाली बस कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलटी। जिसमें दर्जन भर लगभग लोग घायल हो गए। वहीं एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे की है। जिनमें लगभग़ एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है। वहीं बस में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर बृजेश कुमार सिंह जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और दातागंज उपजिलाअधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू करवा दियावही पुलिस प्रशासन और लोगों की मदद से बस फसे यात्रियों को बाहर निकाला गया  ने घायलों को तुरंत अपनी पर्सनल कार एवं एंबुलेंस की मदद दातागंज स्वास्थ्य केंद्र में सभी को आनन फनन में भर्ती कराया है घटनास्थल का जायजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर बृजेश कुमार सिंह जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने किया और जहां घायलों को स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद को जिला अस्पताल बदायूं रैफर कर दिया है। बांकी कुछ घायल यात्रियों का दातागंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!