उत्तराखण्डताज़ा ख़बरें

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से त्रासदी, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से मोपाटा गांव में मलबा आ गया, जिससे कुछ लोगों के लापता होने की खबर है और बदरीनाथ हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।

 

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बीती रात प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटना ने मोपाटा गांव में तबाही मचा दी। इस हादसे कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। भारी बारिश के कारण आए मलबे ने बदरीनाथ हाईवे को चटवा पीपल के पास पूरी तरह बाधित कर दिया है, जिससे आवागमन ठप हो गया है।

जानकारी के अनुसार, बादल फटने के बाद मोपाटा गांव में तबाही मचा दी। इस हादसे में तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 35 से मवेशियों की भी मौत इस आपदा में हो गई है। वहीं सैकड़ो हेक्टेयर भूमि बर्बाद हो गई है।

राहत और बचाव कार्य तेज

 

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि राहत टीमें तत्काल मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं।

सीएम धामी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, “चमोली के देवाल और रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से मलबा आने की वजह से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद समाचार मिला है। मैं अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।” सीएम ने बाबा केदार से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना भी की है
सड़कों पर मलबा, आवागमन बाधित

भारी बारिश के कारण चमोली जिले में कई सड़कें बंद हो गई हैं। बदरीनाथ हाईवे पर मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह ठप है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कम है।

अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर, हाई अलर्ट जारी; उत्तराखंड में खतरे की घंटी बजी.               

उत्तराखंड  में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके चलते श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया
उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां अपने रौद्र रूप में हैं, जिसके चलते श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!