
ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर
बड़हलगंज : कस्बें में गणेश चतुर्दशी पर्व पर गणपति की मूर्तियां स्थापित की गयीं हैं। बुधी की शाम-पूजन अर्चन के बाद मूर्तियों का पट खोला गया। जिसके बाद गणपति के जयकारों से पूरा उपनगर गूंज उठा।
उपनगर के बेइली, गोला मुहल्ला, सोतीचौराहा, लेटाघाट, महादेवा मुहल्ला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं। देर शाम पांडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद पूजन-अर्चन हुआ। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।












