
थाना नर्मदानगर पुलिस द्वारा अवैध रूप से गौवंश परिवहन करने वाले पिकअप वाहन सहित 04 नग गौवंश को किया गया जप्त एवं 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
खंडवा, 24 जुलाई 2025
दिनांक 24.07.25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक MP 10 A 9048 में अवैध गौवंश को ठूस ठूस कर भरकर वध हेतु सतवास से सनावद तरफ आ रही है, उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक खंडवा (देहात) श्री राजेश रघुवंशी व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मूंदी श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना नर्मदानगर पुलिस टीम द्वारा घेराबदी कर उक्त वाहन क्रमांक MP 10 A 9048 को सतवास पुनासा मार्ग पर रोका गया वाहन को चेक करने पर उसमें 04 गौवंश जिसमें 01 बैल व 03 कैडे पाये गये जिनके पैर व मुंह क्रूरता पूर्वक बधे हुये थे। वाहन चालक मौका देखकर भागने मे सफल हुआ किन्तु वाहन मे बैठे अन्य आरोपी गजराज पिता कुन्जीलाल हरिजन उम्र 50 साल निवासी गोलपुरा थाना सतवास जिला देवास को अभिरक्षा मे लिया गया जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य आरोपी वाहन चालक महेश पिता नाथुराम तेली निवासी सुभाषचंद्र बोस कालोनी सतवास जिला देवास के साथ उक्त गौवंश को वध हेतु सनावद तरफ ले जाना बताया घटना मे प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक MP 10 A 9048 व 04 नग गौवंश को विधिवत जप्त कर आरोपी गजराज पिता कुन्जीलाल निवासी सतवास को गिरफ्तार किया गया प्रकरण मे अप.क्र. 180/25 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवश अधि. एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 24.07.25 को माननीय न्यायालय के यहाँ पेश किया गया।