
- हरदोई में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:घर में दुपट्टे से फांसी पर लटका मिला शव, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
- हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में एक 24 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बुधवार सुबह अपर्णा कुशवाहा का शव उनके घर में छत के कुंड के पास दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
- परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही अरवल थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
- मृतका अपर्णा अपने परिवार में चार भाई और दो बहनों के बीच दूसरे नंबर की संतान थी। उनके पिता श्रीपाल कुशवाहा उन्नाव जिले में बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं।
- थाना प्रभारी मोहनलाल के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)