
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* जिले में शराब नियंत्रण एवं अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी निभा रहे आबकारी विभाग की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले का पूरा आबकारी अमला केवल 16 आबकारी उप निरीक्षकों (सब-इंस्पेक्टर) के भरोसे काम कर रहा है।
जिले में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण विभाग उस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रहा है।
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “पूरा जिला केवल 16 SI के भरोसे चल रहा है, जबकि इस जिले को प्रभावी नियंत्रण के लिए कम से कम 30-35 अधिकारियों की आवश्यकता है। मौजूदा हालात में 24×7 निगरानी संभव नहीं हो पा रही है।”
*प्रभाव*
अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में मुश्किलें
राजस्व नुकसान की आशंका
ग्रामीण इलाकों में सीमित छापामार कार्रवाई
विभाग ने राज्य सरकार से रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही जनशक्ति नहीं बढ़ाई गई, तो अवैध कारोबारियों के हौसले और बुलंद हो सकते हैं।











