उत्तर प्रदेशबदायूँ

जिला बदायूं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीपीओ को सौंपा ज्ञापन -राजेश सक्सेना*

*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीपीओ को सौंपा ज्ञापन -राजेश सक्सेना*

*बदायूँ:-* अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।सभी आंगनबाड़ी बहनों ने चेहरा प्रमाणी करण (FRS )फेस रिकॉग्निशन सिस्टम एवं के वाई सी का विरोध किया । मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने सभी बहनों से एकजुट होने का आवाहन किया ।जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना ने कहा कि पी० एल० आई० पर पैसे की वसूली बंद हो । खजाना देवी ने बताया कि रिचार्ज का पैसा मिले एवं नया मोबाइल मिले तो कार्य करने में आसानी होगी । इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किया । ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित था इसमें प्रमुख मांग विभाग द्वारा अनावश्यक दबाव न बनाया जाए । अगर किसी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डिप्रेशन / हृदयघात की शिकार होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी । सरकार को लाभ देना है तो सीधे लाभार्थी के खाते में पैसे भेज दे सरकार । सेवानिवृत्ति पर ₹500000 दे सरकार । हम लोग कार्य करने के लिए तैयार हैं पहले हमें 5G मोबाइल , रिचार्ज का पैसा , एवं ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क ठीक कराया जाए । आदि मांगे मांग पत्र में शामिल थी ।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कुमकुम जौहरी, शशि रानी सक्सेना , प्रवेश कुमारी चौहान ,शोभा वर्मा, महेश कुमारी चौहान, चांद वी, तोषी सक्सेना , नीलम सिंह, मनोरमा देवी , अनीता देवी, उर्मिला सिंह , प्रीती शर्मा ,अनीता, सुनीता, बीर वाला, सर्वेश ,अनुपम देवी, अनवरी ,कंचन गुप्ता,सुषमा, कन्यावती, मृदुल भदोरिया, सरोज, नाजमा वी, रेखा यादव, राजबाला, गुडडो देवी शर्मा, पूजा पुंडीर, आदि लोग मौजूद रहे । विशेष सहयोग दिनेश यादव एवं विनोद सक्सेना का रहा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!