
शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राहुल त्रिवेदी ने कहा हिन्दू नाम से ढावा चला रहे उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है
शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी, सामाजिक समरस्ता महासभा धर्म न्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय सचिव ने अपने निवास पर रात्रि 9 बजे एक आयोजन किया जिसमे श्रावण मास के लिए कहा की रोड पर लोग ढावा बनाकर शिव शक्ति ढावा, या वैष्णो ढावा ऐसे हिन्दू नाम रखकर जो खोलते है उनकी आईडी चेक की जाएगी ताकि कावड़ यात्रियों की आस्था के साथ खिलवाड़ ना हो पाए और कहा अगर कावरियों के साथ किसी ने कोई दुर्व्यवहार किया तो शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान जन आंदोलन करने को मजबूर होगा।
मीटिंग में उपस्थित रहे, वीरेंद्र भारद्वाज, प्रशांत मिश्रा, इशांत मिश्रा, मोनू शर्मा, देव सरस्वत, आयुष यादव, गौतम शर्मा, सोनी भारद्वाज, अनूप यादव, राज त्रिवेदी, अतुल त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)