
कुशीनगर कोतवाली क्षेत्र के पडरौना एक गांव में जमानत पर रिहा हुए पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने एक छात्रा को बगीचे में बुलाकर पिटाई कर दी। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे जख्मी कर दिया।
खून से लथपथ छात्रा को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। शरीर पर गहरा जख्म होने के कारण वह अभी बोल नहीं पा रही है। मेडिकल कॉलेज में पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसके भाई से घटना के बारे में जानकारी ली।
इसके पूर्व गांव की एक किशोरी से छेड़खानी के आरोप में वह जेल में था। सूत्रों की मानें तो आरोपी को शक है कि छात्रा ने इस मामले में गवाही दी थी, जिससे खुन्नस खाकर उसने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर भाग गया है।
छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन इंटर की छात्रा है। युवक ने मंगलवार की शाम को गांव के बाहर बगीचे में बुलाया और उसकी पिटाई कर दी।
चाकू से गर्दन, पीठ, हाथ पर वार कर लहूलुहान कर दिया। आरोपी युवक के भाई ने छात्रा के भाई को सूचना दी। दोनों उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्रा के घर वालों का आरोप है कि कुछ माह पूर्व छात्रा और गांव की एक किशोरी एक साथ रहती थी, आरोपी युवक साथ में रहने वाली किशोरी के साथ छेड़खानी की।
इस मामले में पुलिस पाॅक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद युवक बाहर कमाने चला गया, कुछ दिन पूर्व गांव आया। छात्रा के ने भाई बताया कि बहन अभी बोल नहीं पा रही है। दोपहर में सिधुआ चौकी इंचार्ज आकाश सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्रा के भाई से घटना के बारे में जानकारी ली।
कोतवाल रवि राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर अभी नहीं मिली है। छात्रा का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा। गांव में भी पुलिस गई थी।