
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
*सदभावना मंच में मनाया गया राष्ट्रीय पितृ दिवस*
खंडवा। फादर्स डे पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं जिसमे पितृत्व समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। फादर्स डे की शुरुआत बीसवीं सदी के प्रारंभ में पिताधर्म तथा पुरुषों द्वारा परवरिश का सम्मान करने के लिये मातृ-दिवस के पूरक उत्सव के रूप में हुई। यह हमारे पूर्वजों की स्मृति और उनके सम्मान में भी मनाया जाता है। आज पुत्रोंं व्दारा अपने जन्म दाता एवं पिता समान घर के सदस्यों को पैर छूकर बधाई देते हुए आशिर्वाद लिया जाता है। यह बात सदभावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में राष्ट्रीय पितृ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा. जगदीशचंद्र चौरे, सुरेंद्र गीते, देवेंद्र जैन, केबी मनसारे, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, कमल नागपाल, ललीत चौरे, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सहित सद्भावना मंच सदस्य उपस्थित थे।