
अंगूरी देवी पत्नीललाराम शिव नगर कॉलोनी लाइन पार तैयाबपुर वार्ड नंबर 4 नगर निगम तहसील महावन जिला मथुरा की निवासी वह गरीब वृद्ध महिला है कोई कमाने वाला नहीं उनका दो बार जाति प्रमाण पत्र राजेशयदव लेखपाल ने रिश्वत 500रुपए न मिलने के कारण जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया राजेश यादव लेखपाल ने लूट मचा रखी है कि बिना रिश्वत500रु लिए कोई भीप्रमाण पत्र नहीं बनाते हैं गरीब हो या अमीर हो उन पर कोई फर्क नहींपड़ता लेखपाल राजेश यादव का कहना है कि नीचे से लेकर ऊपर तक किसी से भी मेरी शिकायत कर दो मेराकोई भीकुछ भीनहीं बिगाड़ सकता में निवेदन करता हूं की शासन व पशासन से ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ।कार्य वही करने।कीकृपा करें यह अंगूरी देवी की मांग है