
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा*
*जीवन जीने की कला पर होगी दो दिनी प्रवचन माला*
*आयोजन के लिए अलग अलग टीमों का गठन*
खण्डवा//राष्ट्र-संत ललितप्रभु का खंडवा में होगा 21 मई को आगमन सकल जैन समाज के तत्वाधान में पुरानी अनाज मंडी में बुधवार से “जीने की कला” पर होंगी दो दिवसीय प्रवचन माला । राष्ट्र-संत महोपाध्याय ललितप्रभु सागर महाराज एवं डॉ. शांतिप्रिय सागर महाराज का 21 मई बुधवार को खंडवा नगर में आगमन हो रहा है। राष्ट्रसंतों के रामकृष्ण गंज स्थित पुरानी अनाज मंडी में 21 और 22 मई तक सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक मधुर जीवन जीने की कला पर दो दिवसीय विशेष प्रवचनों का आयोजन होगा। संतगण इस दो दिवसीय सत्संगमाला के जरिए जन-मानस को जीवन-निर्माण तथा व्यक्तित्व-विकास के बेहतरीन गुर सिखाएंगे। राष्ट्र-संतों की दिव्य साधना, ओजस्वी वाणी और महान चिंतन उनकी सैकड़ों किताबों और हजारों प्रवचनों के जरिए पूरे देश में फैला हुआ है। प्रचार मंत्री चंद्र कुमार सांड ने बताया कि राष्ट्रसंत पदयात्रा करते हुए जोधपुर से खंडवा आ रहे हैं। उनका आगामी चातुर्मास तेलंगाना के हैदराबाद शहर स्थित नुमाइशी मैदान में होगा। अब तक देश के 21 राज्यों के लाखों लोग इन राष्ट्र-संतों के प्रभावी प्रवचनों का लाभ उठा चुके हैं। सर्वधर्म सद्भाव से जुड़े इन राष्ट्र-संतों के प्रवचनों में छत्तीस कौम की जनता उमड़ती है और ये हर विषय पर प्रवचन देते हैं।
सकल जैन संघ के विजय जैन ने बताया कि पूरे देशभर में लगभग पचास हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके इन राष्ट्र-संतों की संस्कार-निर्माण, व्यक्तित्व-विकास और जीवन-मूल्यों पर दी गई प्रेरणाएँ जनमानस में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। अपनी प्रभावी प्रवचन शैली के लिए पूरे देश भर में लोकप्रिय इन राष्ट्र-संतों के जीवन और व्यवहार में धार्मिक समरसता की अद्भुत शक्ति है। देशभर में छत्तीस कौम के लोग इन संतों से जुड़े हुए हैं।
संतप्रवर श्रद्धालु भाई बहनों और युवा पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को संस्कार निर्माण, व्यक्तित्व विकास, मन की शांति, टेंशन डिप्रेशन से मुक्ति, क्रोध नियंत्रण और आध्यात्मिक शक्तियों के जागरण के लिए अलग-अलग विषयों पर संबोधन देंगे साथ ही आत्मविश्वास और अतींद्रिय शक्तियों के जागरण के लिए ध्यान और योग के विशेष प्रयोग करवाएंगे। प्रवचन माला के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया जा रहा है। आयोजन प्रमुख विजय जैन , रोहित मेहता, अभय जैन, नवनीत बोथरा,मेघराज जैन एवं वाडीलाल पटेल ने खंडवा के समस्त नगर वासियों और श्रद्धालुओं को राष्ट्रसंतों के दिव्य सत्संग में आमंत्रित किया है।