
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डॉ. कौशल की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने ली शपथ
खंडवा – श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। शपथ का वाचन सहायक अधीक्षक संतोष मोखले द्वारा किया गया, जिसमें अपने घरों के आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखेंगे एवं कार्यालय में अथवा खुली जगह पर जल का जमाव नहीं होने देंगे तथा संक्रमित मच्छर से होने वाले डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया रोग से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो पूर्ण प्रयास करेंगे। हम सभी जल स्रोत की सफाई का ध्यान रखेंगे एवं मच्छरदानी का उपयोग करेंगे तथा घरों के आसपास डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया फैलने वाले मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए साप्ताहिक अभियान चला कर समस्त जल पात्र कूलर को खाली कर उसे सुखाएंगे, ताकि मच्छरों की उत्पत्ति ना हो और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र पाटिल, मेट्रन सेल्वी थॉमस, नंदा कानूनगो, नर्सिंग ऑफिसर सुरेखा पवार, खतीजा स्टीवर्ट अश्विन लुक, कृष्णा मालवीय, बृजेश सिंगला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।