
बी.एम.ओ. पुनासा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिये निर्देश
खण्डवा – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित गुर्जर ने बुधवार को विकासखण्ड पुनासा के सभी सी.एच.ओ., सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइजर की बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सभी सी.एच.ओ. व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देश दिये कि गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीयन कर सभी आवश्यक जांच कर अनमोल एप्लीकेशन पर एंट्री की जाये। आगामी समीक्षा पोर्टल के माध्यम से ही की जायेगी। ई-संजीवनी के माध्यम से सी.एच.ओ. द्वारा चिकित्सकों से मरीजों का परामर्श लिया जायेगा, ताकि ग्रामीण स्तर पर ही मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध हो सके। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मरीज की बीमारी की स्थिति को देखते हुए टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेकर उपचार करने के निर्देश दिये।
बी.एम.ओ. डॉ. गुर्जर द्वारा गर्भवती महिलाओं का पंजीयन अनमोल पोर्टल में शत प्रतिशत करवाने के निर्देश दिये, ताकि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उन्हें सही समय पर उच्च स्वास्थ्य संस्था में रेफर कर उनका उचित उपचार हो सके एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। साथ ही उन्होंने एनीमिक गर्भवती महिलाओं का समय पर उपचार करने के साथ ही बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कम वजन व अति कम वजन वाले बच्चों को मापदंड अनुसार एन.आर.सी. में भर्ती करवायें। साथ ही उनका घर पर जाकर नियमित रुप से फॉलोअप सी.एच.ओ., ए.एन.एम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया जाये, एन.बी.एस.यु. में लो बर्थ वेट वाले बच्चों को भर्ती करवाना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा मातृ व शिशु मृत्यु की भी समीक्षा भी की गई। बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कर संतुष्टिपूर्वक बंद करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। नियमित रुप से सुपरविजन कर मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन करें। उन्होंने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनसीडी, मलेरिया, कायाकल्प, एन.आर.सी, आरबीएसके व अन्य स्वास्थ्य कायक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में दिये गये लक्ष्य अनुसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर मेडिकल ऑफिसर व सुपरवाईजर अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करें। लक्ष्य अनुसार शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान बी.ई.ई. सुनीता सोनी, बी.सी.एम. रमकु जमरे व कर्मचारी मौजूद थे।