खरगोनमध्यप्रदेश

,,करियर काउंसलिंग,, सही निर्णय से बनाएं भविष्य को बेहतर

खरगोन अपडेट

कॅरियर काउंसलिंग सही निर्णय से बनाएं भविष्य को बेहतर

 

📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा कॅरियर काउंसलिंग योजनान्तर्गत शासकीय आईटीआई खरगोन के छात्र-छात्राओं को उनके करियर के बारे में मार्गदर्शन और परामर्श देने के लिए कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस काउंसलिंग में व्याख्याता शासकीय पॉलीटेक्निक खरगोन श्री रणजीत सिंह रावत द्वारा युवाओं को अपनी रुचियों, कौशल और लक्ष्यों के बारे में बताया कि अपनी सीमाओं को बांधकर न रखें उन्हें पंख दें। ताकि ऊँचा लक्ष्य प्राप्त कर सकें।

 

  व्याख्याता शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री हिमांशु वास्कले द्वारा युवाओं को सही कॅरियर एवं अपनी ताकत और कमजोरियों का आकलन कर कॅरियर चुनने के लिए परामर्श दिया गया तथा विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में बताया गया। इस कॅरियर कांउसलिंग में प्राचार्य श्री हितेषी सुरागे, प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई खरगोन श्री राजेश झिल्वे, रोजगार कार्यालय के श्री राजपाल सिंह द्वारा स्किल्ड आधारित रोजगार के अवसरों जैसे विभिन्न विषयों पर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!