कटनीमध्यप्रदेश

*ख़िरहनी फाटक निवासी अनुष्का बर्मन ने कक्षा 10th में 97% परसेंट लाकर  स्कूल और माता पिता का किया नाम रोशन*

*ख़िरहनी फाटक निवासी अनुष्का बर्मन ने कक्षा 10th में 97% परसेंट लाकर  स्कूल और माता पिता का किया नाम रोशन*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी –  में दसवीं और बारवी के रिजेल्ट आने के बाद सभी छात्र – छात्राओं के चहरे खिल गये जब अपना रिजल्ट देखा ऑनलाइन तों इसी प्रकार कटनी खैरहनी फाटक निवासी अनुष्का बर्मन ने दसवीं में 97 परसेंट लाकर अपने स्कूल और माता पिता और कटनी जिले का मान बढ़ाया है जब मिडिया से चर्चा की गई और पूछा गया की आप दसवीं में 97 परसेंट लाई है और अपने मुहल्ले और वार्ड का भी नाम रोशन किया है आप आगे और पढ़ाई करके क्या बनना चाहती है तों अनुष्का बर्मन ने बताया की में नीट का एग्जाम देकर आगे डॉक्टर बनकर जिले और देश का नाम रोशन करना चाहती हु और अपने माता पिता का भी नाम रोशन करना चाहती हु और में सभी पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं कोयह संदेश देना चाहती हु की मन लगाकर अगर पढ़ाई की जाये तों कोई भी कोशिश फैल नहीं होती है और एक लक्ष्य अगर बना लो मंजिल पाने की तों मंजिल मिल ही जाती है में अनुष्का बर्मन पिता संजय बर्मन निवासी खैरहनी फाटक में रहती हु और एच डी मेमोरियल में इंग्लिश मीडियम से दसवीं में 500/ 484 नंबर लेकर आई हु जिसमे 97 परसेंट बने है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!