
*एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा*
थाना नर्मदानगर द्वारा 24 घण्टे के अंदर नकबजनी के आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका 300 कि.ग्रा. धावडा गोंद कीमती 1,80000/-रूपए का जप्त
खंडवा, 30 अप्रैल 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो मे माल-मुल्जिम की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयत के मार्गदर्शन में थाना नर्मदा नगर के अपराध क्रमांक 99/25 धारा-331(4),305 बीएनएस.मे चोरी गया मशरुका बरामद कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पुनासा में पेश किया गया।
दिनांक 29.04.2025 को फरियादी वाजिद पिता रफीक मँसुरी निवासी पुनासा ने रिपोर्ट किया कि उसके पास जैव विविधता वोर्ड वन मण्डल खण्डवा से वाणिज्यिक उपयोग के लिए जैविक संसाधनो की प्राप्ति हेतु लायसेंस बना हुआ है। दिनांक 28- 29.04.2025 की दरम्यानी रात मे अज्ञात चोर द्वारा उसके घर मे बने पीछे की ओर गोडाउन के दरवाजे का ताला तोडकर गोडाउन के अंदर प्लास्टिक की थैलियो मे भरकर रखे धावडा गोंद की 06 कट्टे प्रत्येक कट्टे मे करीब 50 कि.ग्राम धावडा गोंद कुल 300 किलोग्राम कीमती करीब 1,80,000/- रूपए का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर मे अपराध क्रमांक 99/25 धारा 331(4),305 बीएनएस.का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के क्रम में अज्ञात माल मुल्जिम की तलाश पतारसी के दौरान तकनीकी सहायता प्राप्त कर एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक विकास खींची थाना प्रभारी नर्मदा नगर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी पुनासा उनि राजेन्द्र सयदे, प्र.आर.413 अरविंद आर. 693 अनिल, आर. 710 नन्हीलाल यादव की टीम गठित कर भेजा गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं कस्बा पुनासा मे लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर फरियादी को दिखाए गए जिसके आधार पर ग्राम देवझिरी थाना उदयनगर जिला देवास से महेश पिता गट्टू सिसौदिया एवं संतोष पिता बद्री सिसौदिया निवासीगण ग्राम देवझिरी से दोनो संदेहियो को अभिरक्षा मे लेकर जूर्म सदर के बारे मे पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार करने से आरोपी महेश पिता गट्टू सिसौदिया जाति बारेला उम्र 20 वर्ष एवं संतोष पिता बद्री सिसौदिया जाति बारेला उम्र 21 वर्ष निवासीगण ग्राम देवझिरी थाना उदयनगर जिला देवास को दिनांक 30.04.2025 को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के मेमोरेण्डम के आधार पर प्रकऱण मे चोरी किया मशरुका 300 किलोग्राम धावडा गौंद कीमती करीब 1,80,000/-रूपए का जप्त कर उक्त आरोपीगणो का दिनांक 13.05.2025 तक का जेआर. फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय पुनासा के समक्ष पेश किया गया।