
कुत्तों के हमले में बारहसिंघे की मौत
एक बारासिंघे की कुत्तों के हमले में मौत हो गई। जंगली क्षेत्र से पानी की तलाश में भटककर बारासिंघा गांव की ओर आ गया था, जहां दर्जन भर कुत्तों ने उसे घेरकर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससें उसकी मौके पर मौत हो गई ।
पूरा मामला नांगल सोती के नजदीकी गांव जीतपुर का बताया जा रहा है कि जहाँ ग्रामीण कैलाश सिंह नें बताया की आज एक बारहसिंगा लगभग 9:00 के करीब पानी की तलाश में भटक कर गांव में घुस आया जहां पर कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी बारासिंघे की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग सामाजिक वानिकी दरोगा विकास कुमार व राजगढ़ रेंज के इरफान,अनुज शुक्ला,बबलू सहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारहसिंघे के शव कों अपने कब्जे में ले लिया ।वही वन दरोगा ने विकास कुमार नें बताया कि प्रारंभिक जांच में बारासिंघे की मौत कुत्तों के काटने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार बारासिंघे के शव को दफना दिया जाएगा।