
*राजवाड़ा में होगी मंत्रिमंडल की बैठक*
🎯 मध्यप्रदेश सरकार की 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक होने जा रही है
🎯 मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि महारानी अहिल्या माता की स्मृति में पर 20 मई को मंत्रिपरिषद की बैठक इंदौर के राजवाड़ा में होगी। इस अवसर पर होलकर साम्राज्य की स्थापना करने वाले श्रद्धेय मल्हार राव होलकर जी को भी स्मरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि महारानी अहिल्या माता के 300 वे जन्म जयंती वर्ष का समापन 20 मई को हो रहा है।यह सुखद संयोग है कि 20 मई को ही उनकी विवाह वर्षगांठ भी होती है और होलकर साम्राज्य की शुरुआत करने वाले श्रद्धेय मल्हार राव जी होलकर की पुण्यतिथि भी 20 मई को ही है। इस संदर्भ में 20 मई की मंत्रिपरिषद की बैठक इंदौर में होगी।