मण्डलेश्वर में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री प्रीति जैन द्वारा 24 अप्रैल को उप जेल मण्डलेश्वर में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में बंदियों को संबोधित करते हुए सचिव सुश्री प्रीति जैन ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बंदियों को योग एवं ध्यान के महत्व को समझाते हुए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नशे के व्यापार से देश की सुरक्षा को होने वालें खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार न केवल समाज को प्रभावित करता है, बल्कि यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है। ऐसे बंदी जिन्हें नशे की लत है, उनके लिए यह जेल नहीं नशा मुक्ति केन्द्र है। क्योकि यहां रहकर व अपनी पुराने आदतों को छोड़ सकते है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए बंदियो को कानून संबंधी जानकारी देकर उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। उन्होने बंदियों को अपील के संबंध में जानकारी देते हुए कहां कि बंदी अपनी अपील विधिक सहायता से दायर कर सकता है। साथ ही जमानत के लिए भी आवेदन लगा सकता है। इसके साथ ही उन्होने बंदियों को कानूनी परामर्श भी दिया। शिविर में सहायक जेल अधीक्षक श्वेता मीणा, एल.ए.डी.सी.एस., जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहें।