नगरपालिका परिषद् खरगोन द्वारा कराया गया 85 जोड़ों का सामूहिक विवाह
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत 16 अप्रैल को सर्व समाज वर्ग की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कपास मण्डी आनंद नगर खरगोन में संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम कुल 85 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया अरूण जोशी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बीएस कलेश, सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री धर्मेन्द्र गांगले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल, इंजीनियर श्री केके जोशी, राजस्व अधिकारी श्री महेश वर्मा, श्री राजेन्द्र चौहान सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।