उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में दरिंदगी: दबंग युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मुज़फ्फरनगर में दरिंदगी: दबंग युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • मुज़फ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही एक दबंग युवक ने एक युवती को हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती किसी कार्य से खेत की ओर गई थी, तभी गांव का ही एक युवक उसे अकेला पाकर जबरदस्ती खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने तुरंत थाना शाहपुर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।शाहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!