16 अप्रैल को कपास मण्डी खरगोन में कपास व डालर चने की खरीदी बंद रहेगी
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट… कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा द्वारा बताया गया कि 16 अप्रैल को आनंद नगर कपास मण्डी खरगोन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सर्वसमाज की कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम होने से मण्डी में कपास व डालर चना का नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होंने समस्त किसान बंधुओं से आग्रह किया कि इस असुविधा से बचने के लिए 16 अप्रैल को आनंद नगर स्थिति कपास मण्डी प्रांगण खरगोन में कपास व डालर चना नीलामी के लिए ना लाएं।