ताज़ा ख़बरें

खंडवा जिले में मिशन नींव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

खास खबर

खंडवा जिले में मिशन नींव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
खण्डवा 11 अप्रैल, 2025 – 
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में खंडवा जिले के 1680 आंगनवाड़ी केंद्रों पर संस्था रॉकेट लर्निंग द्वारा ईसीसीई सुदृढ़ीकरण हेतु  “मिशन नींव कार्यक्रम” की शुरुआत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।इस दौरान संस्था रॉकेट लर्निंग के प्रोग्राम मैनेजर सुश्री दीपशिखा गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह ‘‘प्रशिक्षण कार्यक्रम” व्यावसायिक विकास और प्रारंभिक बाल देखभाल और विकास से जुड़ी आपसी समझ को बेहतर करने में मदद करेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण मिलेगा तो पालकों का रूझान भी आंगनवाड़ी की ओर बढ़ेगा जिससे वो अपने बच्चों को आंगनवाड़ी भेजेंगे।उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए की आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से पालकों को जागरुक कर बच्चों को आंगनवाड़ी भेजने के लिए प्रेरित करें ।
जिले में कार्यरत सभी पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम पर हुआ।यह प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में पांच कौशल के बारे में गतिविधि के माध्यम से जानकारी दी गई और बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे सुनिश्चित हो इस पर जोर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, श्री विक्रांत दामले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त परियोजना अधिकारी सहित जिले की समस्त पर्यवेक्षक और एम्स भोपाल से सीसेम रीजनल को-ऑर्डिनेटर श्री अमित शर्मा , जिला समन्वयक नरेंद्र प्रजापत, राहुल राठवे, विपिन रघुवंशी, शैलेंद्र ठक्कर उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!