ताज़ा ख़बरें

*गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया*

*भक्ति से सराबोर पूरा निमाड़, गहन आस्था और विश्वास का पर्व गणगौर*

*गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया*

*भक्ति से सराबोर पूरा निमाड़, गहन आस्था और विश्वास का पर्व गणगौर*

खंडवा।। निमाड़ में गणगौर पर्व अत्यंत उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया और मातृ-शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खंडवा को भक्ति, आनंद से भर दिया। जयश्री तिवारी ने बताया कि इसके लिए समस्त मातृ-शक्तियों का हृदय तल की गहराइयों से अनंत कोटि आभार व्यक्त करते हैं और सभी को अनंत कोटि शुभकामनाएं बधाईयां देते हैं आप इसी तरह धर्म मार्ग पर चलते रहें और वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा और शक्ति से भरते रहें। इस कार्य में भारती पाराशर, प्रमिला शर्मा, ऊषा तिवारी, सुनीता जोशी, जयश्री तिवारी, सुमन वर्मा, शोभा तोमर, शोभा कदम , आरती योगी, प्रतिमा अरोरा, राजमाला आर्य, अंतिम बाला गीते , मंजू यादव, चारू टुटेजा, मीरा व्यास, रेखा शिवहरे, दीपिका शुक्ला,रोमा देवराय, शशि देवराय,नीतू पंडा, अंतरा साध, सीमा गीते, आशा अत्रे,सुधा पूरे, करूणा बक्शी, निशा गुप्ता, कविता खेड़े सहित अनेक मातृशक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सहयोग प्रदान किया एवं अपना अमूल्य योगदान दिया। लोकपर्व को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वर्षों से अपना सहयोग देती आ रही हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!