ताज़ा ख़बरें

श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाई गई भगवान श्री झूलेलाल की छठी, हुआ नामकरण*

खास खबर

*श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाई गई भगवान श्री झूलेलाल की छठी, हुआ नामकरण*

*अमर उडेरो लाल, जय श्री झूलेलाल के जयकारों से गुंजायेमान हुआ मंदिर परिसर*

खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में शुक्रवार को चेट्रीचंड्र श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के छठवें दिवस पर संध्या आरती के पूर्व श्रद्धा पूर्वक उत्साह से श्री झूलेलाल जी का छठी पर्व मनाते हुए नामकरण किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर अमर उडेरो लाल, जय श्री झूलेलाल के गगन भेदी जयकारों से गुंजायेमान हुआ। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल समर्थ पैनल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि आयोजन श्री झूलेलाल समर्थ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी खेमानी की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी मातृशक्ति सदस्यों द्वारा भगवान झूलेलाल जी का फूलों द्वारा आकर्षक श्रृंगार कर झांकी सजाई गई तथा भगवान श्री के नन्हे स्वरूप को पालने में झुलाते हुए अशोक मंगवानी जयराम खेमानी एवं मातृशक्ति द्वारा गाये सुमधुर लोरी गीतों, पंजडों, भजनों की स्वर लहरियों पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर श्री झूलेलाल समर्थ महिला मंडल की सोना वासवानी, पूनम लालवानी, महक नावानी, उमा मोटवानी, नेहा आसवानी, पुष्पा जैसवानी , कशिश गिदवानी, जमुना गिदवानी, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, मनोहरलाल सबनानी, हरीश आसवानी, रवि गिदवानी, कमलेश हिरानी, राम वासवानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, राहुल गेलानी, निर्मल मंगवानी, नरेश लालवानी, विक्रम सहजवानी, अनिल सबनानी आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी सदस्यों के साथ ही समाजजन उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!