
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*सदभावना मंच पहुंचे ग्राम कोंडावद, स्थिती का लिया जायेजा, परिजनों को दी सांत्वना*
खंडवा।। शनिवार को सदभावना मंच सदस्य संस्थापक प्रमोद जैन के साथ ग्राम कोंडावद घटना का जायेजा लेने पहुंचे। हादसें में काल कल्वित हुए आठों मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच संस्थापक श्री प्रमोद जैन ने कहा कि घटना स्थल का जायेजा से यह प्रतित हुआ कि कोंडावद हादसा बडी चुक का परिणाम रहा। वहीं इस दौरान क्षेत्र सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से असमय काल कल्वित हुए व्यक्तियों के परिवारों को शासन से दस-दस लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग रखीं। इस मौके पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डां जगदीशचंद्र चौरे, निर्मल मंगवानी, मुरली कोडवानी, सुभाष मीणा आदि सदस्य उपस्थित थे।