
रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा
त्रि-दिवसीय संघ का हुआ प्रस्थान
विहार धाम का किया उद्घाटन
बड़ौद। बड़ौद से नागेश्वर तीर्थ के तिन दिवसीय पैदल संघ का शुभारंभ आज प्रातः 5 बजे बंधु बेलड़ी परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री हेमचंद्र सागर सूरीश्वरजी
महाराजा, परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विराग चंद्र सागर सूरीश्वरजी महाराजा, परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री पद्मचंद्र सागर सूरीजी महाराजा, परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री आनंद चंद्र सागर सूरिजी महाराजा आदि ठाणा एवं साध्वीवर्या श्री जिनकिर्ती श्रीजी एवं श्री
रत्नऋद्धि श्रीजी महाराज साहेब के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। श्रीमती चंदाबेन शांतिलालजी कुंडल बोहरा परिवार द्वारा संघ का लाभ लिया गया। प्रथम दिवस संघ बरगढ़ी स्थित श्री कृष्ण योगेश्वर गौशाला पहुंचा,
जहाँ पर नवनिर्मित विहार धाम का उद्घाटन लाभार्थी सागरमलजी रतनलालजी नौलखा परिवार द्वारा किया गया। परम पूज्य आचार्य भगवंत ने प्रवचन के माध्यम से बताया कि नवनिर्मित विहार धाम में हजारों हजार
संतों का आगमन होगा, पुण्यशाली श्रावकों ने अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग कर उक्त भवन का निर्माण कराया है, उन सभी को गुरुभक्ति का लाभ वर्षों तक मिलता रहेगा। ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने बताया कि पैदल
संघ में 250 के लगभग यात्री है जो छ: नियमों का पालन कर पैदल नागेश्वर तीर्थ की यात्रा करेगें। इस अवसर पर श्री कृष्ण योगेश्वर गौशाला के अध्यक्ष, विहार धाम उद्घाटन लाभार्थी एवं महिदपुर विधानसभा के विधायक दिनेश जैन बोस का बहुमान श्री जैन
श्वेताम्बर मुर्ति पूजक संघ के द्वारा किया गया। संचालन संतोष जैन द्वारा किया गया। साथही समाज के जीव दया की राशि एकत्रित की गई। सोमवार को संघ भौजाखेड़ी ग्राम पंहुचेगा एवं तृतीय दिवस संघ विश्व
विख्यात जैन तीर्थ श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पंहुचेगा। जहाँ पर लाभार्थी परिवार को संघ माल पहनाई जायेगी।