
वसीम राजा के ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया




समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के अंतर्गत सतमलपुर स्थित राजा फ्यूल के परिसर में वृहस्पतिवार को जन सुराज अभियान समिति सदस्य वसीम राजा एवं स्थानीय मुखिया नसीमा खातून के सौजन्य से दावत – ए – इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। पूछे जाने पर वसीम राजा ने बताया कि मेरे द्वारा प्रत्येक वर्ष दावत – ए – इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। उक्त पार्टी में सभी समुदायों के लोग आते हैं और भाई चारगी का पैगाम देते हैं।
दावत – ए – इफ्तार पार्टी में आसपास लोगो के अलावा गणमान्य लोगों के अलावा काफी तायदाद में लोगों ने शिरकत की और आपसी सदभाव और भाई चारगी का पैगाम दिया। इस अवसर पर जनसुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष राज कपूर सिंह, अनंत कुशवाहा, जदयू लीडर बनारसी ठाकुर, लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव नूतन कुमारी, कारी मोतीउर रहमान अशरफी, अब्दुस समद खां, जिला पार्षद हेमंत कुमार, संजय कुमार बब्लू, एस के निराला, पंचायत समिति सदस्य शंभू ठाकुर, समाज सेवी बेलाल राजा, अफरोज आलम, जीवछ पासवान, मो चांद जौहर, मो आफताब आलम, मो आरजू आदि मौजूद थे।