बिहार

हाईवा के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत 

हाईवा के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय थाना के तहत एन एच 28 पर मंगलवार को अहले सुबह आदित्य विजन के नजदीक भीषण सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना घटित होने के बाद हाईवा चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना घटित होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके कारण एन एच 28 पर कुछ क्षणों के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना स्थल पर लोगों ने बताया कि मृतक के जितेंद्र कुमार लिखा हुआ है। किसी इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही दलसिंहसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। घटना के सिलसिले में प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि साइकिल सवार बेगूसराय की ओर से ताजपुर की तरफ जा रहा था इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही साईकिल सवार युवक की मौत हो गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!