
बागीचा में मिला आम के पेड़ से लटकता हुआ शव,
सोमवार की संध्या ही चढ़ा था तिलक
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के तहत रहुआ पूर्वी गांव के वार्ड संख्या 04 में मंगलवार सुबह बगीचे में आम के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला। युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान गांव के ही राजदेव सहनी के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। राहुल का सोमवार शाम ही तिलक चढ़ा था। राहुल की मां का बताना है कि उसके पुत्र की हत्या कर शव को यहां पर रखा गया है। घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि राहुल तमिलनाडु में मजदूरी करता था, वह रविवार को सुबह तिलक समारोह को लेकर घर पहुंचा था, सोमवार की शाम दरभंगा बहेरी के एक परिवार ने शादी को लेकर तिलक चढ़ाया गया था। राहुल की मां ने बताया कि शाम में राहुल घर से घूमने के लिए निकला था। पुनः करीब 8:00 बजे वह घर लौटा था। इसके बाद किसी का फोन आने पर वह पुनः घर से बाहर निकला तो रात भर नहीं लौटा। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे, इसी दौरान घर के पास ही बगीचे में आम के पेड़ से शव लटके जाने की सूचना मिली। परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा और राहुल कुमार के शक्ल में पहचान की गई। राहुल का एक पैर पेड़ से फंसा था। सिर भी पेड़ की डाली फंसा हुआ था। मां ने आशंका व्यक्त की है कि राहुल की हत्या कर उसके शव को यहां पर रखा गया है ताकि यह आत्महत्या लगे। इधर वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज भेज दिया गया है, ताकि स्पष्ट हो सके कि युवक की हत्या की गई है अथवा युवक ने आत्महत्या की है परिवार के लोगों का आवेदन अभी नहीं मिला है आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।