
इलाज मे आराम न मिलने के कारण अधेड़ ने किया आत्महत्या!
मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने इलाज करवाने के दौरान आराम न मिलने से आत्महत्या कर लिया!
फतेहपुर जिला के हुसेनगंज थाना के अंतर्गत अलावल मजरे लोहरी गाँव के 47 वर्षीय राधेश्याम का जंगल में एक पेड़ पर फंदे मे लटका मिला!
सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत घर वालों बताया!
मृतक राधेश्याम की पत्नी उर्मिला, बच्चे हंसराज और झलक शव को देखते ही फुट फुट कर रोने लगे!
बेटे हंसराज ने बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी!
वो (राधेश्याम) अक्सर ही बिना बताये घर से चले जाया करते थे लेकिन कुछ समय पश्चात वापस भी आ जाते थे लेकिन इस बार वापस न आकार उनकी लाश पेड़ मे लटकी मिली है!
मृतक के बेटे ने बताया कि उनके मानसिक रोग का इलाज जारी था!
लेकिन आराम न मिलने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है
सूचना पाते ही पहुंचे हुसेनगंज थाना प्रभारी
सत्यपाल सिंह मौके मे पहुच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
थाना प्रभारी जी ने बताया कि घर(परिजनों) वालों के अनुशार मानसिक रूप से बीमार होने के कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया था!
पुलिस घटना की जाँच गहनता से कर रही है!!
अर्पित अग्निहोत्री, त्रिलोक न्यूज फतेहपुर