बिहार

जनता दरबार में 15 मामले में से सात का किया गया निष्पादन

जनता दरबार में 15 मामले में से सात का किया गया निष्पादन

 समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना एवं मथुरापुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने की। आज के जनता दरबार में कुल 15 फरियादी पहुंचे हुए थे जिसमें सात मामले का निष्पदन किया गया। सीओ धर्मेन्द्र पंडित ने बताया कि वारिसनगर में मामले में पांच मामले का निष्पदान किया गया। जबकि मथुरापुर में सात मामले में दो का निष्पांदन किया गया। शेष बचे मामले में नोटिस भेजा गया अगली तिथि को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने को गया है। मौके पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अलावा, आजाद खान, अफरोज आलम के साथ साथ वादि – प्रतिवादी मौजूद थे।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!