
*फर्जी नंबर प्लेट से टोल कटने का मामला, पुलिस लिखे वहां से कट रहा टोल कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज*
आगर मालवा मध्य प्रदेश के देवास टोल पर फर्जी नंबर प्लेट के इस्तेमाल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वाहन मालिक के खाते से लगातार टोल टैक्स की कटौती हो रही हैं, जबकि उसका वाहन घर पर ही था। जब पीड़ित ने मामले की जांच की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
शिकायतकर्ता विवेक शर्मा मास्टर कॉलोनी आगर के अनुसार, उसके भाई के नाम पर पंजीकृत चार पहिया वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर MP43EA0348) का जुलाई 2024 से लगातार टोल टैक्स कट रहा है। जबकि वहां घर पर खड़ा होता है। जब पीड़ित ने देवास जिले के
रूपवास टोल प्लाजा पर जाकर जानकारी जुटाई, तो उसने पाया कि एक सफेद रंग की कार इस नंबर प्लेट का उपयोग कर टोल पार कर रही है। और भी हैरान करने वाली बात यह रही कि उस वाहन की नंबर प्लेट पर आखिरी अंक को तोड़ दिया गया था और उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। इससे यह संदेह मजबूत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी नंबर प्लेट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
वाहन मालिक ने इस पूरे मामले की पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच
शुरू कर दी है और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की योजना बना रही है ताकि असली अपराधी का पता लगाया जा सके।
आगर मालवा से चर्चा आज की ब्यूरो रिपोर्ट संजय जैन की रिपोर्ट
![]()
![]()