
*ब्रेकिंग न्यूज*
#_हेडलाइन_ फतेहपुर जिले के खागा तहसील के बरैंची ग्राम मे दो सगे भाइयों का यूपी पुलिस कांस्टेबल पद पर चयन हुआ!
#_न्यूज_विस्तार_से_
•फतेहपुर जिले के खागा तहसील के किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैंची ग्राम मे रहने वाले राम टहलू पासवान जी (जो कि हरियाणा के एक प्राइवेट कंपनी मे सिक्युरिटी गार्ड) के पद मे काम करते हैं इनके दोनों पुत्र क्रमशः चन्द्र प्रकाश पासवान और सूर्य प्रकाश पासवान दोनों बेटों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ है!
13 मार्च को घोषित परिणाम से घर एवं गाँव दोनों बहुत ही खुसी का माहौल है!
•राम टहलू जी के परिवार मे पत्नि शांति देवी जो ग्रहणी है, परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं!
•टहलू बरैंची ग्राम से लगभग 600 किलो मीटर की दूरी पर नौकरी करके अपना घर चाला रहे हैं अब दोनों बेटों का एक साथ पेपर निकलने पर बेहद भावुक हो गए थे!
•राम टहलू जी के तीनों बेटों एवं दोनों बेटिया इंटर तक कि पढाई विजयी पुर से ही किया है इसके पश्चात इनके बच्चों ने प्रयागराज से तैयारी आगे बढ़ाया हैं एक दिन मे दो बेटों की नौकरी लगने के बाद बाकी तीनों बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है!
•राम टहलू जी के तीसरे बेटे शिव प्रकाश और बेटी वंदना और रंजना इन लोगों को भी उम्मीद है कि घर में जल्द ही और नौकरियाँ आयेंगी!!
अर्पित अग्निहोत्री
जिला संवाददाता त्रिलोक न्यूज