
त्रिलोक न्यूज़ चैनल
*प्रेम प्रंसग से जुड़ी है घटना….?*
______________________________
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। साथ ही महिला के दोस्त और अन्य से भी पूछताछ की जा रही है। टीआई कुजूर का फोन भी पुलिस ने जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है। अरविंद कुजूर पेप्टेक कॉलोनी के 12 नंबर मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को टीआई किसी से फोन पर बात कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फोन पर बार बार कह रहे थे गोली मार लूंगा और फिर गोली मार ली।लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारण को लेकर इस बीच कामकाज को लेकर विभागीय दवाब की भी चर्चा है। हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक स्थिति साफ नही है…..! वही पुलिस के बडे अधिकारी घटना को स्पष्ट किए जाने के लिए पड़ताल कर रहे हैं।