
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के बागपोख गांव में अचानक 5 फीट लंबे मगरमच्छ को देख ग्रामीण और चरवाहे के बीच अफरा-तफरी तफरी का माहौल बन गया। वही जैसे ही मगरमच्छ मिलने की ख़बर गांव में ग्रामीणों की कानों तक पहुंची वैसे ही भारी तादाद में लोगों को भीड़ इक्क्ठा हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर देर शाम रिट्ठी बंधी में छोड़ दिया। बताया गया कि बागपोखर गांव के खेत में चरवाहों की जब मगरमछ पर निगाह पड़ी तो वन विभाग को जानकारी दी गई।इस दौरान 5 फीट लंबे मगरमच्छ को देख कर ग्रामीण व चरवाहे भयभीत हो गए। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार अपनी फोर्स वन दारोगा अभिलाष सिंह, वन्य कर्मी ओमप्रकाश विश्वकर्मा, राकेश कुमार, रामलखन तथा ओम प्रकाश पाल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और रिट्ठी बंधी में देर शाम सुरक्षित छोड़ दिया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बागपोखर गांव में 5 फीट लंबा मादा मगरमच्छ को खेत में से पकड़ा गया। जिसे रेस्क्यू कर रिट्ठी बंधी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।