ताज़ा ख़बरें

जैन मंदिर में बड़ी चोरी की घटना होने से बची, चोरी के प्रयास असफल हुए चोरों के,

खास खबर..

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

जैन मंदिर में बड़ी चोरी की घटना होने से बची, चोरी के प्रयास असफल हुए चोरों के,

पुलिस ने स्थल का मुआयना कर चोरों को गिरफ्तार करने का दिलाया विश्वास,

खंडवा।।  खंडवा के नवकार नगर स्थित जैन मंदिर में चोरों ने मंगलवार बुधवार के दरमियान रात्रि को चोरी का प्रयास किया। चोर मंदिर के प्रांगण में घुस गए लेकिन मंदिर का दरवाजा काफी मजबूत होने के कारण मंदिर के अंदर नहीं घुस पाए , चोरों ने मंदिर का जो मुख्य द्वार है उसमें ही आग लगा दी। आग लगाने के कारण मंदिर का मुख्य द्वार जलकर नष्ट हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

सुनील जैन ने बताया कि नवकार नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चोरी करने गए चोर अपने प्रयास में असफल हो गए। तीन चोर इस फुटेज में दिखाई पड़ रहे हैं। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सीसीटीवी फुटेज और मजबूत मुख्य द्वार था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गए और मुख्य द्वार को चोर तोड़ नहीं पाए लिहाजा उसमें आग लगा दी। चोरों की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है अभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पदम नगर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

चोर अगर सफल होते तो खंडित होती आस्था

दिगम्बर जैन मंदिर में चोर चोरी करने व मूर्तियां पर हाथ साफ करने में सफल हो जाता जैसे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे  तो आस्था खंडित होती,जैन मंदिर में चोर हुए असफल तो ज्वाला देवी मंदिर में कि चोरी

,पदमनगर पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने का दिलाया भरोसा,

पदमनगर पुलिस ने इस चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया है। थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। प्रेमांशु जैन ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम,डॉग स्क्वाड ने भी पहुचकर बारीकी से जांच की। सीएसपी, थाना प्रभारी ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का समाजजनों को विश्वास दिलाया। इस अवसर पर समाज के मनीष पाटनी, राजेन्द्र छाबडा,अविनाश जैन, सुमित सेठी,विपुल जैन,सुनील जैन, अशोक पाटनी,नीतीश सेठी,प्रेमांशु चौधरी,सुलभ सेठी,संजय पंचोलिया,रौनक सेठी,मनीष सेठी आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!