
छत्तीसगढ़ – रायगढ़।
Breaking news: छाल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा टला, चलते ट्रक में लगी आग।
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
रायगढ़/ छाल थाना क्षेत्र के ग्राम एडुकला से कटाईपाली सी चावल सोसाइटी में चावल छोड़ने जा रहा एक ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। ट्रक के इंजन की ओर लगी आग को देख चालक ने सूझबूझ दिखाई और फौरन ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक में रखे चावल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, ट्रक का इंजन जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।