
सतमलपूर मे जन सुराज की बैठक की गई महेश कुमार
वारिसनगर प्रखंड के सतमलपूर चौक पर एक निजी स्कूल मे जन सुराज की अहम बैठक की गई मिडिया से बात चीत के दौरान महेश कुमार ने बताया की हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और बिहार मे जन सुराज की सरकार बनेगी वारिसनगरमहेश कुमार ने ये भी विधानसभा के हर पंचायत मे पूरे जोर सोर के साथ तैयारी चल रही है और महेश कुमार ने ये भी कहा की चुनाव से तीन महीने पहले किसको किस विधानसभा से टिकट मिलेगी ये भी घोषणा कर दिया जाएगा
महेश कुमार, बिपिन कुमार सिंह, मोहम्मद लाल बाबू,आनन्द मोहन सिंह, संजय सिंह, प्रवीण सिंह,हरीओम कुमार, रणधीर सिंह, बृजेश ठाकुर, प्रिंस कुमार, कुमार सानू