ताज़ा ख़बरें

*कलेक्टर ने वर्ष 2025 के लिए जिले की तहसीलों में स्थानीय अवकाश घोषित किए

 

🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल,,,*

🎯 *उज्जैन,,,,*

 

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण पर्वों पर जिले की तहसीलों में स्थानीय अवकाश वर्ष 2025 के लिए घोषित किए है। 19 मार्च 2025,बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर उज्जैन,घटिया,नागदा एवं बडनगर तहसीलों में,12 अगस्त 2025,मंगलवार को भादों माह राजसी सवारी का दूसरा दिन बडनगर में,18 अगस्त 2025,सोमवार को श्री महाकालेश्वर की राजसी सवारी अवसर पर उज्जैन में,18 अगस्त 2025,सोमवार को श्री तिलभांडेश्वर महादेव की राजसी सवारी अवसर पर तराना में,18 अगस्त 2025,सोमवार को श्री धुर्जेटेश्वर महादेव की राजसी सवारी अवसर पर महिदपुर में,27 अगस्त 2025,सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बडनगर में,02 सितम्बर 2025,मंगलवार को तेजदश्मी के अवसर पर तराना में,04 सितम्बर 2025, गुरूवार को डोल ग्यारस का दूसरा दिन पर खाचरौद,नागदा में,01 अक्टूम्बर 2025,बुधवार को दुर्गा नवमी के अवसर पर खाचरौद, घटिया,महिदपुर,21 अक्टूम्बर 2025,मंगलवार को दिपावली का दूसरा दिन पर घट्टिया,खाचरोद,महिदपुर में,23 अक्टूम्बर 2025,गुरुवार को भाईदूज पर उज्जैन,तराना में,27 अक्टूम्बर 2025,सोमवार को छटपूजा के अवसर पर नागदा में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!