सोनभद्र

सोनभद्र दुध्दी तहसील के अंतर्गत कोन ब्लाक के दुरूह ग्राम पंचायत करहिया के राजस्व गांव प्रतिनिधि कर्मचारी

सोनभद्र दुध्दी तहसील के अंतर्गत कोन ब्लाक के दुरूह ग्राम पंचायत करहिया के राजस्व गांव प्रतिनिधि कर्मचारी

बृजेश कुमार रिपोर्टर सोनभद्र दुध्दी तहसील के अंतर्गत कोन ब्लाक के दुरूह ग्राम पंचायत करहिया के राजस्व गांव प्रतिनिधि कर्मचारी किस तरह से नजर अंजाद कर रहे ये विनोद कुमार चेरो का जीता जगता उदारहरण है विनोद कुमार एक चेरो जाति से आते है सरकार द्वारा चेरो जाति को सभी के लिए का पक्का घर की योजना लाया है विनोद चेरो ने बताया की मेरा कच्चा का मकान था इस बार बरसात में बहुत बारिश होने के कारण मेरा घर गीर गया रहने के लिए घर नहीं और हम मजदूर आदमी हूं मजदूरी करके बच्चे का पालन पोषण करता हूं मैं आवास के अपने ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक कई बार लेकिन हम गरीब का कोई सुनने वाला कोई नहीं है न मेरा जॉब कार्ड न ही राशन कार्ड रहने के लिए घर जॉब कार्ड बनाने के कई बार आधार कार्ड पासबुक और फोटो दिए लेकिन आज तक जॉब कार्ड नहीं बना अब खाने कुछ नहीं और रहने के घर नहीं अब पत्नी और बच्चे मायके भेज कर अब कही बाहर काम करने जायेंगे कुछ माह काम करने के बाद बरसात से पहले आकर सीटा से एक झोपडी डालेंगे जिससे बरसात के दिनों में रहने और अपने सामान को बरसात से बचने के उपाय करेंगे इस मामले में ज़ब कोन ब्लाक के वीडियो अधिकारी से बात किए तो उन्होंने ये बोले कि उस ब्यक्ति का सारा कागज लेकर मेरा पास आइये उसका कागज का सत्यापन करके आवास मिल जायेगा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!