भव्य शुभारंभ भारत पेट्रोलियम सतमलपूर डॉक्टर सीमा आज़मी ने फीता काटा

ब भारत पेट्रोलियम का लाभ उठाएंगे क्षेत्र वासी, क्षेत्र में खुशी की लहर
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के तहत सतमलपुर में रॉयल पेट्रोल पंप का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार प्रवर्धन, मुख्य अतिथि विभोर कुमार पाठक, प्रो शोएब आजम एवं डॉक्टर सीमा आज़मी ने फीता काटकर किया। फीता काटकर शुभारंभ होते ही स्थानीय लोगों के तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा सतमलपुर गांव गूंज उठा। बताया जाता है कि रॉयल पेट्रोल पेट्रोल पंप इस क्षेत्र के लिए एक नमूना साबित हुआ है क्योंकि उक्त पेट्रोल पंप भारत पेट्रोलियम से जुड़ा है। बताते चले कि भारत पेट्रोलियम पंप के नाम से इस क्षेत्र में नहीं था, जिसका भव्य उदघाटन आज किया गया। इधर पूछे जाने पर
क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार प्रवर्धन ने बताया कि भारत पेट्रोलियम के द्वारा बेहतर क्वालिटी और क्वांटिटी दी जाती है। वहीं
प्रोपराइटर शोएब आजम ने बताया कि यहां की जनता के आशीर्वाद से मुझे इस तरह की कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि रॉयल पेट्रोल पंप में ग्राहकों के लिए नाइट्रोजन, शौचालय एवं लघुशंका करने की सुविधा उपलब्ध है। बताया जाता है आज पेट्रोल पंप का शुभारंभ होते ही ग्राहकों की काफी भीड़ लग गई जो देर रात तक जारी रहा। रॉयल पेट्रोल पंप के उदघाटन के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार प्रवर्धन, मुख्य अतिथि विभोर कुमार पाठक, प्रोपराइटर शोएब आजम, डॉक्टर सीमा आज़मी, मो आकिब आजम, मो शाकिब आजम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता अनंत कुशवाहा, राजीउल इस्लाम, जीवछ पासवान, चांद जौहर, आफताब आलम, मोहम्मद नसीम अब्दुल्लाह, मोहम्मद सईद कादरी, हाफिज मुस्तकीम रजा, मौलाना मोहम्मद नाजिर हुसैन, मोहम्मद मुस्ताक उर्फ मुन्ना, अंजनी कुमार सिंह उर्फ बंगाली, राम प्रीत पासवान आदि मौजूद थे।